About us

Notice Board

जन हित में जारी सूचना !..................................................................................................................................................................................................................................... बोर्ड ऑफ नेचरोपैथी एंड योगा सिस्टम ऑफ़ मेडिसिन (BNYSM) , भारत के केंद्र सरकार (वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग पेटेंट डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रक सरकार) द्वारा संभवतया इस नेचरोपैथी एंड योगा सिस्टम ऑफ़ मेडिसिन प्रकल्पों में एकमात्र रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क द्वारा सरंक्षित संस्था है तथा केवल अपने पंजीकृत उददेश्यों के अनुरुप भारत में निस्वार्थ रूप से दवा रहित हानि रहित योग एवं नेचरोपैथी की शिक्षा/प्रशिक्षण हेतु पाठयक्रम निर्धारित कर सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र (No Degree) प्रदान कर अति प्राचीन सरल सहज सुलभ योग एवं नेचुरोपैथी की चिकित्सा, शिक्षा, प्रचार प्रसार विधिवत रूप से करने हेतू समर्पित व् मान्य है। जैसा कि सर्वविदित है नेचुरोपैथी भारत सरकार एवं समस्त राज्यों सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त है राज्य सरकार ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति की चिकित्सा शिक्षा संस्थानों के संचालन और इन पर आधारित उपचारक /चिकित्सकों के लिए वर्तमान में कोई भी विशेष आचार सहिंता नियमों का निर्धारण नही किया गया है और न कोई एक्ट स्थापित किया गया है। जिसके कारण भारत मे हानिरहित दवारहित नेचरोपैथी की चिकित्सा शिक्षा एवं सेवा के लिए कोई कानून न होने के कारण सरकार द्वारा पंजीकृत अनेको संस्थाएं जो नेचरोपैथी के विकास अनुसंधान प्रचार प्रसार के लिए विधिवत रूप से भारतीय संविधान के एक्ट 21,1860 जोकि भारत का एक अधिनियम है जो समाज के हित के लिए जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि के क्षेत्र में कार्य करतीं हैं, एक्ट, 1860 एक केन्द्रीय अधिनियम है तथा इस एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत हैं। यह एक्ट पूरे भारतवर्ष में समान रूप से लागू है असहायों ,निर्धनों,अनाथों एवं दिव्यांगो को विशेष प्राथमिकता एवं पूर्णतया निशुल्क शिक्षा प्रदान कर नेचुरोपैथी की शिक्षा दीक्षा प्रशिक्षण के उपरान्त अपने पंजीकृत उद्देश्यों के अनुरूप ही नेचुरोपैथी के चिकित्सकों को ,प्रमाण पत्र (किसी भी प्रकार की डिग्री नहीं )प्रदान कर रही हैं । जो कि अन्य संस्थाओं की भांति नेचरोपैथी की चिकित्सा-शिक्षा नियम व् निस्वार्थ सेवा भाव के अनुसार काम कर रही है किसी भी परिस्थिति में BNYSM संस्था अपने किसी भे केंद्र अथवा सफ़ल योग व् प्राकृतिक चिकित्सक आदि अन्य सभी से कभी भी किसी भी प्रकार की अन्य पैथी या एलोपैथी या क्रोस पैथी का समर्थन नहीं करता है यदि कोई भी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक अपनी पैथी के अलावा किसी भी अन्य क्रोस पैथी का उपयोग करता है तब बोर्ड उत्तरदायी नही होगा, उल्लंघन करने की परिस्तिथि में सम्बंधित विभाग उस पर उचित कार्यवाही कर सकता है हमारे द्वारा भारत सरकार के सम्बंधित अधिकारियो एवं विभागों को समय समय पर विधिक रूप से सूचित भी किया गया है एवं BNYSM प्रतीक्षारत है जैसे ही सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की गाइड लाइन जारी कर दी जाएगी अबिलम्ब सभी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पूर्णतया पालन किया जायेगा ,कुछ संस्थायें हमारे नाम का जाने अनजाने दुरूपयोग अथवा दुष्प्रचार कर सकती हैं अत: किसी भी प्रकार की बिना पुष्टी किये भ्रामक जानकारी, पुर्वागृह से ग्रसित दूषित मानसिकता,आधारहीन ख़बरों,फर्जी करार आदि गैर क़ानूनी अपराध है से एवं हमारे नाम से मिलते जुलते नाम आदि पर ध्यान न दें कृपया हमें सूचित करें, यह सूचना सही जानकारी ग्रहण करने और दुष्प्रचार से सचेत रहने हेतु सादर प्रेषित किया गया है कृपया ध्यान दें एवं सूचना का सादर सन्दर्भ ग्रहण करें (सभी सरकारी राज्य, केन्द्र सरकार एवं संस्थागत नियम व् शर्ते लागू)

Notice for the Knowingly or unknowing use of our registered trademark logo Infringement, misuse, misinterpretation In the event of violation of trademark rights, BNYSM may approach a lawyer to evaluate the pros and cons of civil and criminal action and choose the best recourse as per the facts of the case. BNYSM can also stop importation of any products misusing your trademark or any confusingly similar mark BNYSM can file both civil and criminal suit for trademark infringement under the Act. The registered owner of the trademark can file a civil suit for trademark infringement before the District Court of the appropriate jurisdiction, i.e. the place where the registered trademark owner resides or carries on business. As an entrepreneur, any brand name and logo, called trademarks in legal terminology, are among BNYSM most important intellectual property assets. A trademark creates, preserves, and enhances the distinctiveness and integrity of an enterprise and acts as a source identifier for your products and services. It not only acts as a prime instrument of advertising and selling for the enterprise, but also helps customers from getting confused or deceived by other goods or services Information causing defamation Anyone by words either spoken or intended to be read, or by signs or by visible representations, makes or publishes any imputation concerning any person intending to harm, or knowing or having reason to believe that such imputation will harm, the reputation of such person is liable for defamation which is punishable under section 499 and 500 of the IPC. Adv. Prachi Mishra, (Lawyer, Supreme Court of India )

Read More

Quick Links

Photo Gallery